स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट वर्ल्ड कप की खुमारी अब क्रिकेट फैंस पर दिनों दिन चढ़ता ही जा रहा है। जैसे जैसे वर्ल्ड कप की तारीख नजदीक आती जा रही है। वर्ल्ड कप को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है।आईसीसी भी लगातार अपने इस खास टूर्नामेंट को आकर्षक बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

अब आईसीसी ने अपने उन 24 कमेंट्रेटर्स के नाम का  भी ऐलान कर दिया है, जो वर्ल्ड कप के दौरान लाइव मैच का हाल सुनाएंगे, पूरे वर्ल्ड से 24 ऐसे कमेंट्रेटर्स को आईसीसी ने मौका दिया है जो आपको लाइव मैच का हाल बड़े ही इंट्रेस्टिंग तरीके से सुनाएंगे।

इस लिस्ट में भारत के 3 कमेंट्रेटर

आईसीसी ने जो कमेंट्रेटर्स की सूची जारी की है, उसमें भारत से 3 नाम शामिल हैं, जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली, कमेंट्रेटर हर्षा भोगले, और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को आईसीसी ने अपने कमेंट्रेटर के पैनल में शामिल किया है।

वहीं बात आईसीसी के उन सभी 24 कमेंट्रेटर्स की करें जिनको आईसीसी ने अपने कमेंट्रेटर्स के पैनल में शामिल किया गया है, उसमें माइकल क्लार्क, माइकल स्लेटर, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान  बिशप, ब्रैंडन मैक्कुलम, इयान स्मिथ, माइकल होल्डिंग, एलिसन मिशेल, मेल जोंस, पोमी मबांग्वा, कुमार संगकारा, रमीज राजा, साइमल डूल, अतहर अली खान, माइक अथर्टन, इयान वार्ड, ईशा गुहा, शॉन पोलाक, सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर,  हर्षा भोगले।

गौरतलब है कि इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी कमेंट्री करते नजर आएंगे जो पिछले वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे, माइकल क्लार्क की कप्तानी में पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी , इस बार वो कमेंट्री करते नजर आएंगे, ब्रैंडम मैक्कुलम भी इस बार कमेंट्री  करते नजर आएंगे।

मतलब साफ है इस बार का वर्ल्ड कप बहुत खास होने वाला है, क्योंकि इस बार के वर्ल्ड कप में मैच का लाइव हाल बताने के लिए आईसीसी ने कुछ नए चहेरों का भी मौका दिया है।