लखनऊ। चित्रकूट जेल में शुक्रवार को हुए गैंगवार में तीन बड़े अपराधी मारे गए. अंशु दीक्षित ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े गैंगस्टर मुकीम काला और मेराजुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद जेल पुलिस की फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया.

चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार में मारा गया मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा मेराजुद्दीन उर्फ मेराज अली पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था. उसे 20 मार्च 2021 को बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करके चित्रकूट जेल लाया गया था. वहीं मारे गए दूसरे बंदी मुकीम काला के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 61 मामलें दर्ज हैं. उसे 7 मई 21 को सहारनपुर जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर चित्रकूट जेल लाया गया था. इन दोनों बंदियों को असलहे से मारने वाला अंशु दीक्षित प्रशासनिक आधार पर 8 दिंसबर 19 को सुल्तानपुर जिला जेल से लाकर निरुध्द किया गया था.

चित्रकूट जिला कारागार में कैदियों के बीच गैंगवार होने के साथ कई राउंड फायरिंग हुई. पहले पहल फायरिंग के दौरान दो लोगों की मरने की बात सामने आई. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पर पहुंच गए. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती से जिला कारागार छावनी में तब्दील हो गया. जिला जेल में हुई गैंगवार की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि जेल से करीब 9.30 बजे एक बंदी के 6 बंदियों पर फायरिंग की सूचना आई थी. पुलिस पार्टी पर भी फायरिंग की गई. पुलिस कार्रवाई में अंशुल दीक्षित की मौत हुई है. घटना में कुल 3 बंदियों की मौत हुई है.