शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है. भोपाल के दस नंबर मार्केट पर एक ऐसा केंद्र बनाया गया, जहां कबाड़ लाइए और डोसा, इडली, पानीपुरी खाने के लिए कूपन ले जाइए. यदि यह नहीं लेना तो गमले, पेपर फाइल, गो काष्ठ लीजिए. इन कचरों को रिसाइकिल किया जाएगा. बाकियों का कबाड़ से जुगाड़ का उपयोगी चीजें बनाई जाएगी.

दअसल शहर में कचरा कैफे खुल गया है. दस नंबर में नगर निगम के जोन कार्यालय के पास समाधान केंद्र में ही यह खोला गया है. इसमें आपको कबाड़ के सामान के बदले लिट्टी-चोखा, सेंडविच, डोसा, इडली, पानीपुरी और चाय जैसे आइटम के कूपन मिलेंगे. इन कूपन से आप दस नंबर मार्केट की दुकानों से यह आइटम ले सकेंगे या फिर इकोथिन, पेपर फाइल, गौ काष्ठ, गोबर के गमले, कंपोस्ट जैसे दूसरे आइटम भी ले सकते है.

कैफे पर तैनात नगर निगम कर्मचारी ने बताया कि टीन, स्टील, बास, कॉपर, एल्यूमिनियम, न्यूज पेपर, कॉर्टन, बुक्स, ग्रे बोर्ड, बॉटल्स, ब्लैक प्लास्टिक, सीमेंट बोरी, मिक्स प्लास्टिक, ई वेस्ट, बैटरी, टायर हर आइटम का अलग-अलग रेट किलो के हिसाब से तय हैं. इसके लिए एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू यहां लगाया है.

इस मंत्री ने PM मोदी को बताया भगवान का अवतार: कहा- कांग्रेसियों के खात्मे के लिए नरेंद्र मोदी ने लिया है जन्म

यहां इकट्ठा होने वाला कचरा रिसाइकलर्स को जाएगा. जो रिसाइकल नहीं हो सकेगा, उसे कबाड़ से जुगाड़ के रूप में उपयोग कर कोई अन्य उपयोगी आइटम या डेकोरेटिव आइटम बनाया जाएगा. इसके लिए इस ग्रुप ने रिसाइकलर्स और कबाड़ से जुगाड़ का प्रयोग करने वालों को भी कैफे से जोड़ा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus