पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले के जोबा उरतुली गांव में आपसी विवाद के दौरान एक पिता ने अपने ही बेटे पर तीर चला दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह मामला कमार जनजाति के परिवार से जुड़ा है, जहां किसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर पिता ने तीर-कमान उठा लिया और अपने बेटे पर तीर चला दिया।

बता दें कि तीर युवक के हाथ में जा धंसा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल गरियाबंद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया।

डॉक्टरों ने बताया कि तीर युवक के हाथ में गहराई तक फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए विशेषज्ञ सर्जरी की जरूरत है। स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल युवक को रायपुर रेफर कर दिया है, जहां ऑपरेशन के बाद तीर निकाला जाएगा। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H