पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। प्रदेश में धान खरीदी शुरू होने के पहले ओडिसा सीमा पर हलचल तेज हो गई है. अधिक दाम पर धान बेचने की फिराक में ओडिसा से गाड़ियों में धान भरकर आने वाले बिचौलियों पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद कलेक्टर और एसपी ने ओडिसा सीमा का मुआयना किया. इस दौरान सीमा पर चेक पोस्ट बनाने के साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की बात कही.

ओडिसा के तीन जिलों के सीमा से घिरे देवभोग में बिचौलिये किसानों के घर धान डम्प कर रहे हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. गरियाबंद कलेक्टर के तौर पर ज्वानिंग लेने के बाद गुरुवार को नीलेश क्षीरसागर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ देवभोग दौरे पर पहुंचे. मुख्यालय से कलेक्टर सीधे पहले कालाहांडी-खुटगांव मुख्य मार्ग सीमा, फिर नवरंगपुर जिले के बरही सीमा को नजदीक से देखने पहुंचे. दिवनमुड़ा इलाके के छोटे व कच्चे रास्तों का भी मुआयाना किया.

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पिछली साल की भांति इस बार भी चेक पोस्ट लगेंगे. गुरुवार रात से ही चेक पोस्ट लगाने के निर्देश मातहतों को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक धान डम्प करने वाले लगभग 100 लोगों की सूची भी बन गई है. किसानों को परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखते हुए जल्द ही जब्ती की कार्रवाई भी होगी. कलेक्टर ने अनुविभाग मुख्यालय से गायब रहने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई करने के अलावा जल्द ही रिक्त पड़े देवभोग तहसीलदार की नियुक्ति करने की बात कही है

मोबाइल से होगी चेक पोस्ट की निगरानी

कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि इस बार चेक पोस्ट की निगरानी के लिए सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. खबर यह भी है कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए सभी सीसीटीवी कैमरे को नेट कनेक्ट किया जाएगा. कलेक्टर समेत जिले के आला अफसर किसी भी समय अपने मोबाइल से चेक पोस्ट की गतिविधि को देख सकेंगे.