हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के सांवेर रोड स्थित सत्य मित्र केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम केमिकल गैस लीकेज होने से 5 मजदूरों की आंख की रोशनी चली गई. घटना के बाद गैस से प्रभावित सभी मजदूरों को शहर के अरविंदो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र में सांवेर रोड स्थित प्लास्टिक कंपनी सत्य मित्र में रात 11.30 बजे की है. यहां 10-15 मजदूर मौजूद थे. फैक्ट्री में रखे केमिकल से गैस लीक होने लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मजदूर संघ के नेता अस्पताल में मजदूरों से मिलने पहुंच गए.

इस घटना पर मजदूर संघ के नेता ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि केमिकल फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, और न ही कंपनी मालिक ने मजदूरों का बीमा या पीएफ नियमों के मुताबिक नहीं करवाया था. इस पूरी घटना की जांच के लिए मजदूर संघ ने बाणगंगा थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः बड़ी खबरह : ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक सफेद फंगस का एमपी में आमद, यहां मिला पहला मरीज

मजदूर संघ के नेता ने कहा कि लापरवाही के साथ मजदूरों से काम लेने के कारण मजदूरों की आंखों की रोशनी चली गई. वहीं बाणगंगा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आवेदन मिला है. साथ ही जांच में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री जी ! क्या ऐसे निपटेंगे ब्लैक फंगस महामारी से, राजधानी में 3 दिनों से मरीजों को नहीं लगे इंजेक्शन