अहमदाबाद। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर रहेंगे. एक महीने में मोदी का गुजरात का ये चौथी बार दौरा है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की बातें भी हो रही हैं. ये भी कहा गया कि आज होने वाले नरेंद्र मोदी के दौरे के कारण ही गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं किया गया.

बहरहाल आज पीएम मोदी गांधीनगर में गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर शामिल होंगे. वे यहां गौरव महासम्मेलन में शिरकत करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि माना जा रहा है कि गुजरात गौरव यात्रा के जरिए गुजरात सरकार पाटीदारों को साधना चाहती है.

गौरतलब है कि महीनेभर में पहले प्रधानमंत्री बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखने के लिए गुजरात गए थे, फिर उन्होंने सरदार सरोवर बांध का शुभारंभ किया. इसके बाद वे अपने गृह नगर वडनगर की यात्रा पर गुजरात गए थे.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार दौरा कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे सिंधिया गुजरात की यात्रा कर चुकी हैं.

कांग्रेस ने भी कसी कमर

इधर गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को घेरने की पूरी रणनीति कांग्रेस ने तैयार कर रखी है. यहां तक कि पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां भी गए, उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक प्रचार किया. अब दीवाली के बाद अब एक बार फिर राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर जाने वाले हैं.