रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने हत्या को घृणित षड़यंत्र बताया है. उन्होंने पत्रकारों की हत्या देश के स्वतंत्र एवं स्वायत्त आवाजों को दबाने की असफल को कोशिश करार दिया है. सिंहदेव ने कहा कि देशविरोधी ताकतें हिंसा के माध्यम से लोगों को डराने व लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करने का कार्य कर रही है. जिसका पुरजोर विरोध होना चाहिए.

उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को देश के लिए क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने आम नागरिकों, पत्रकारों द्वारा देश भर में किए जा रहे जन आयोजनों और प्रदर्शनों को समर्थन दिया है.

सिंहदेव ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि रायपुर प्रेस क्लब द्वारा बुधवार 6 सितंबर को राजधानी में आयोजित कैंडल मार्च व विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर देश विरोधी ताकतों के खिलाफ दृढ़ता से सामने आएं ताकि देश व प्रदेश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.