रायपुर- गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चे निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम के अनुरूप अपने आप को तैयार कर सके इसके लिए नगर निगम के पार्षदगणों और कम्युनिटी के सहयोग से इन बच्चों के लिए कम्युनिटी ट्यूशन प्रारंभ किया जा रहा है. इसके लिए हर वार्ड में एक निश्चित जगह का चयन कर वहां शिक्षित युवाओं की मदद से यह ट्यूशन दिया जाएगा. कम्युनिटी द्वारा इसके लिए पालकों से नाम मात्र का शुल्क लिया जाएगा जिसे इन युवाओं को मानदेय के रूप में प्रदान किया जाएगा. रायपुर कलेक्टर ओ पी चौधरी ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत रायपुर जिले में चालू शैक्षणिक सत्र में आरटीई पारदर्शी आॅनलाईन व्यवस्था के तहत निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों में गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है.  ये बच्चे निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम और वातावरण के अनुरूप अपने आप को तैयार कर सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समुदाय के सहयोग से अब कम्युनिटी ट्यूशन की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है.
कलेक्टर ओ.पी.चैधरी आज यहां न्यू सर्किट हाउस में आरटीई पारदर्शी के तहत नगर निगम के पार्षद व संकुल प्राचार्यो की कार्यशाला में पहुंचे थे. उन्होंने ने आरटीई पारदर्शी के तहत गत वर्ष की तुलना में इस साल 50 प्रतिशत अधिक सीटों में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए सभी संकुल प्राचार्यो को बधाई भी दी.
चौधरी ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत जिले में गत वर्ष निजी स्कूलों की 6 हजार 384 सीटे थी जो आरटीई पारदर्शी से बढ़कर 9574 हो गई थी. इसी तरह पिछले साल 4 हजार 108 आवेदनों की तुलना में इस साल कुल 8 हजार 940 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से साढ़े सात हजार आवेदन आॅनलाईन प्राप्त हुए थे. आरटीई पारदर्शी के तहत पिछले साल की तुलना में इस साल निजी स्कूलों की 50 प्रतिशत अधिक सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश मिल सका है.  इस साल पहली बार नर्सरी, केजी-1, केजी-2 और पहली कक्षा अर्थात चार स्तरों में बच्चों को प्रवेश का अवसर मिला है. ये बच्चे निजी स्कूलों में नियमित रूप उपस्थित हो रहे है कि नही इसके लिए आॅनलाईन माॅनिटरिंग सिस्टम भी बनाया गया है,  जिसमें सभी संकुल प्राचार्यो द्वारा निजी स्कूलों में इन बच्चों की उपस्थित, उनकी पढ़ाई आदि की जानकारी को लेकर वेबसाईट पर आॅनलाइन दर्ज किया जाएगा.
चौधरी ने कहा कि   इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर, जिला शिक्षा अधिकारी  ए.एन.बंजारा, नगर निगम की अपर आयुक्त सौम्या चौरसिया सहित बीरगांव नगर निगम के पार्षदगण और जिले के संकुल प्राचार्य उपस्थित थे.