स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो 2 अक्टूबर से है, लेकिन उससे पहले ही रोहित शर्मा इस सीरीज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं वजह है रोहित को इस बार टेस्ट सीरीज के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज चुना गया है।

ऐसे में रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरते देखने के लिए हर क्रिकेट प्रेमी बेकरार है,  साथ ही हर कोई ये भी देखना चाहता है कि जिस तरह से रोहित शर्मा ने वनडे और टी-20 क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं , क्या टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ ऐसा ही कमाल कर  पाएंगे।

रोहित शर्मा को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है, गौतम गंभीर ने कहा कि  रोहित ने वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए हैं, तो उनका टेस्ट टीम में शामिल होना जाहिर सी बात है।

 रोहित को लेकर गौतम गंभीर ने आगे कहा है कि अगर आप रोहित शर्मा को टीम में चुनते हैं और मध्यक्रम में जगह नहीं है तो रोहित इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि वो अच्छा करेंगे, अगर आप उन्हें टीम में शामिल कर रहे हैं तो उन्हें बेंच पर न बिठाएं बल्कि प्लेइंग इलेवन में भी शामिल करें, और अगर रख पाते हैं तो टेस्ट में उन्हें न चुनें अभी टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी ही एक ऐसी जगह है जहां वो खेल सकते हैं, और मुझे लगता है कि वो इसके लिए तैयार हैं।

गंभीर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि लोकेश राहुल को बहुत मौके मिल चुके अब वक्त रोहित शर्मा को मौके देने का है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में अबतक नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा रहा था लेकिन अब इस नंबर पर युवा खिलाड़ी हनुमा विहारी ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाकर अपना कब्जा जमा लिया है, ऐसे में अब रोहित शर्मा की टी-20 और वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज स्ट्रोक्स  खेलने की काबिलियत को देखते हुए इस बार सेलेक्टर्स ने टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया है। अब देखना ये है कि रोहित इस मौके को कितना भुना पाते हैं।