स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में हर दिन एक से एक घमासान देखने को मिल रहे हैं, बीते सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया, इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने गजब का फॉर्म दिखाया, और तूफानी पारी का नजारा पेश किया, गेल ने ऐसी पारी खेली जिसकी बदौलत आईपीएल के इस नए सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में गेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

क्रिस गेल की पारी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रिस गेल ने 47 गेंद में 79 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौका और 4 सिक्सर उड़ाए, और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, दरअसल क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के साथ ही आईपीएल में अपने 4 हजार रन भी पूरे कर लिए, और अब क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे कम पारियों में 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, क्रिस गेल से पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, वॉर्नर ने 114 पारियों में 4 हजार रन पूरे किए थे, जबकि क्रिस गेल ने 112 पारियों में ही ये कमाल कर दिया, इससे पहले आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 2 हजार और 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के ही नाम है।