पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद और आसपास के शहरों की सड़कों पर एक बार फिर प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार के खिलाफ युवाओं में भारी गुस्सा भड़क उठा है। विश्वविद्यालयों की बढ़ती फीस और परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया के खिलाफ छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन अब आजादी, आर्थिक राहत और पाकिस्तानी राज्य की कथित शोषण नीतियों के व्यापक विरोध में बदल गया है। यही वजह है कि, PoK का Gen-Z इस बार अपनी मांगो को लेकर सड़क पर उतर आया है।

18 से 22 साल के युवाओं की संख्या ज्यादा

इस बार आंदोलन की चिंगारी 30 अक्टूबर को आजाद जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय (यूएजेके) से भड़की। मुजफ्फराबाद में करीब 500 जेन जेड छात्रों ने प्रशासन भवन की ओर मार्च किया। नारे लगे, “फीस नहीं, आजादी!” उनकी मांगों में 40 प्रतिशत फीस वृद्धि का जिक्र था, जो महंगाई के दौर में छात्रों के लिए बोझ बनी हुई है। साथ ही, प्रभावशाली परिवारों को फायदा पहुंचाने वाली कथित रिग्ड ग्रेडिंग सिस्टम पर आरोप लगाए गए। छात्रों का कहना था, “हम सिर्फ शिक्षा के लिए नहीं लड़ रहे, हम अपने भविष्य के लिए लड़ रहे हैं।

लगातार बढ़ती जा रही प्रदर्शनकारियों की संख्या

20 वर्षीय कंप्यूटर साइंस छात्रा और प्रदर्शन समन्वयक आयशा खान ने स्थानीय पत्रकारों से कहा, अभी तनाव और बढ़ेगा। प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस प्रोटेस्ट में छात्रों के साथ अब मजदूर, दुकानदार और महिला समूह भी शामिल हो गए हैं। पंजाब प्रांत से जुड़ने वाली प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया। इससे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ मुनीर की सांसें फूलने लगी हैं।

शहबाज सरकार के खिलाफ भारी गुस्सा

शरीफ प्रशासन पहले से ही राष्ट्रीय आर्थिक संकट और गठबंधन कलह से जूझ रहा है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने 4 नवंबर को “फीस माफी समिति” की घोषणा की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे चाल बताया। इस बीच 200 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं, जिनमें छात्र नेता शामिल हैं। छात्रों ने आंदोलन को दमन का आरोप लगाया। शरीफ की प्रमुख सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने आंदोलनकारियों से संवाद की अपील की, लेकिन छात्रों ने कहा कि पीएमएल-एन के कट्टरपंथी “भारतीय एजेंट” का ताना मारते हैं। इसलिए वह वार्ता को तैयार नहीं हुए।

पीओके की मांगी आजादी

इन प्रदर्शनों के दौरान आजाद कश्मीर के झंडे लहराए गए और शरीफ के पुतले जलाए गए। टिकटॉक और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आंदोलन वायरल हो गया, जहां #PoKRevolts और #GenZAzadi हैशटैग वैश्विक ट्रेंड बने। वीडियो में युवा पुलिस बैरिकेड्स पर पत्थर फेंकते दिखे, जबकि सुरक्षाबल ने आंसू गैस और लाठियां चलाईं। एमनेस्टी इंटरनेशनल की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 47 लोग घायल हुए। यह उग्रता पीओके की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को दर्शाती है। “अब यह फीस की लड़ाई नहीं, सम्मान की लड़ाई है,” प्रमुख पीओके कार्यकर्ता अमजद यूसुफ ने एक्स पर ट्वीट किया, जिसे 12 लाख व्यूज मिले। युवा कश्मीर को आजाद करने की मांग भी कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m