सुप्रिया पांडेय, रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर आज कार्यकर्ताओं से संवाद किया. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा पीएम मोदी ने बजट को एक नए दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया, ये बजट आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने कहा कि किसानों के एमएसपी के लिए बड़ी राशि का प्रावधान रखा गया है. युवाओं को रोजगार कैसे मिले? इस पर फोकस किया गया है. कैपिटल एक्सपेंडिचर में ग्रोथ हुआ है, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, गरीबों के लिए हर घर में शुद्ध पेयजल प्रदान करने की योजना है, जिससे हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को बीमारी से मुक्ति मिलेगी.

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण किया जाएगा. लेकिन दुर्भाग्य है कि इस योजना के तहत एक भी आवास छत्तीसगढ़ को नहीं मिलेंगे. इस देश का जीडीपी 2 लाख 30 हजार करोड़ तक पहुंच गया. एफडीआई के सेक्टर में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट में ग्रोथ हुआ है.

कांग्रेस के बजट पर प्रतिक्रिया को लेकर डॉ रमन ने दिया बयान

यदि कैपिटल फंड, इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में ग्रोथ है तो अपने आप रोजगार के नए अवसर बनेंगे, नई यूनिवर्सिटी, नई सड़क बनेगी. नई रेलवे लाइन बनेंगे. इसी से ही रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री को इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी नहीं है, उन्होंने छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर को जीरो कर दिया है. ये नरवा गरवा घुरवा बारी की बात करते है. वे क्या रोजगार की बात करेंगे. ये शराब घर पहुंचाने के लिए रोजगार दे रहे हैं, गोबर से छेना बनाने के लिए रोजगार दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 3 साल में एक भी नवयुवक को रोजगार नहीं मिला, शिक्षक भर्ती में लगभग 14 हजार शिक्षकों में से आधे लोगों को आज भी रोजगार नहीं मिला है.

राहुल गांधी के दौरे पर डॉ रमन ने साधा निशाना

अपने-अपने नंबर बढ़ाने के लिए यहां खेल चल रहा है, कोई भी योजना लाए, इन्हें राहुल गांधी के सिवाय कुछ नहीं दिखता है. छत्तीसगढ़ की जनता नहीं दिखती है. इन्हें प्रसन्न करने के लिए लड़ाई चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: इस बार आईपीएल में छत्तीसगढ़ के 5 सितारे बिखेरेंगे जलवा! मेगा ऑक्शन में होंगे नीलाम