रायपुर। बीएमएस को छोड़कर देश की सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन ,राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी, बैंक, बीमा, रक्षा, बीएसएनएल कर्मचारी तथा संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने 8 जनवरी को देशव्यापी आम हड़ताल और काम बंद का आव्हान किया है। इस आंदोलन को समर्थन देते हुए डेढ़ भर के 134 किसान संगठनों ने गांव बंद तथा अनेक नागरी सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों ने भारत बंद का आव्हान किया है.

इंटुक के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, एटक के प्रदेश महासचिव हरिनाथसिंह, सीटू के राज्य अध्यक्ष बी सान्याल और महासचिव एम के नंदी, ऐक्टू के राज्य महासचिव बृजेन्द्र तिवारी, सीजेडआईईयु के महासचिव धर्मराज महापात्र एचएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष एचएस मिश्र छ ग राज्य तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश साहू, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के दिनेश पटेल, माणिक राम पुराम, आशुतोष सिंह, राजेन्द्र सिंह, सियाराम, बैंक कर्मियों के नेता शिरीष नलगुणद्वार, डीके सरकार बीएसएनएल केसी एल भट्ट, आरडीआईएयू के वी इस बघेल, अलेक्जेंडर तिर्की अतुल देशमुख, एससी भट्टाचार्य ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि पूरे प्रदेश में इसे जनता का जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. मंहगाई पर रोक लगाने बेरोजगारों को रोजगार देने सभी धर्मिको को सामाजिक सुरक्षा देने, 21000 रुपये न्यूनतम वेतन देने ,नए पेंशन योजना रद्द कर सभी को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, समानकाम समान वेतन लागू करने , बैंक, बीमा, रक्षा, रेलवे, खुदरा क्षेत्रो में एफडीआई का निर्णय वापस लेने, श्रम कानूनों में बदलाव रद्द कर श्रम कानूनों का अमल करने, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाने बीएसएनएल को बेचने के कदम पर रोक लगाने बैंकों का करोड़ो रूपये का बकाया वसूल करने, नया मोटर व्हीकल कानून रद्द करने, किसानों को फसल का उचित दाम देने और कर्जा माफ करने ,जनता के धन को कॉर्पोरेट को लुटाने के बजाय आम जनता को राहत देने में खर्च करने तथा आम जनता को सांप्रदायिक आधार पर बांटने की मुहिम बंद करने की मांग को लेकर यह हड़ताल और बंद आयोजित होने जा रहा है. सभी संगठनों ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था व उससे जनता की घटती क्रय शक्ति और उपभोग की कमी के कारण वयापारियो के चौपट होते हुए व्यापार से प्रभावित व्यपारियो से भी समर्थन मांगा है. आम हड़ताल और भारत बंद के लिए समर्थन जुटाने कल शाम 7.30 बजे बिजली आफिस चौक से मशाल जूलूश निकाला जायेगा आज दिन भर शहर के विभिन्न स्थानों पर नूक्कड़ सभाए कर बनद के समर्थन जुटाया गया