रायपुर। कोरोना काल में जब अस्पतालों में जाने से दिल घबराता है, ऐसे समय में राज्य के किसी भी कोने से लोग डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के टेली कंसल्टेशन सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन संचालित वर्चुअल ओपीडी में मेडिसिन, हृदय तथा डायबिटीज, त्वचा रोग, श्वसन रोग, मनोरोग और अस्थि रोग के डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं.

वर्चुअल ओपीडी में बैठे अंबेडकर अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर आपकी स्वास्थ्य संबंधी शंका और परेशानियों का समाधान करेंगे. इसके लिये आपको बस अपने स्मार्टफोन पर जूम एप्प डाउनलोड करके उसमें वर्चुअल ओपीडी के लिंक https://zoom.us/j/94714208087?pwd=VXdZT2VBQ2xzR0tWdW0rL05lS3NwQT09 पर जाकर आईडी Meeting ID: 947 1420 8087 और Passcode: 123456 डालना है. यही नहीं अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है, तो भी आप लैंडलाइन नंबर 07712890073 पर सीधे फोन करके डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं.

वर्चुअल ओपीडी के जरिये रोजाना सुबह 10.30 से 11.30 तक सामान्य मरीजों तथा पोस्ट कोविड मरीजों को घर बैठे स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी जा रही है. इस कड़ी में गुरुवार को वर्चुअल ओपीडी में मध्यप्रदेश के जबलपुर से जुड़े दीपक ने डॉ. डीपी लकड़ा से पूछा कि अक्टूबर में मुझे कोविड हुआ था, डायबिटीक हूं, उम्र 37 साल है, अगर मैं वैक्सीन लगवाता हूं तो यह सुरक्षित रहेगा या नहीं? डॉ. लकड़ा ने उत्तर दिया आपको कोरोना हुए छह माह हो गये, वर्तमान में डायबिटीज के अलावा और कोई समस्या नहीं हैं, आप वैक्सीन लगवा सकते हैं. जबलपुर से जुड़े एक अन्य मरीज 55 वर्षीय विनोद गुप्ता ने हृदय से संबंधित परेशानी बताई और डॉक्टर से खून पतला करने की दवाई की मात्रा और इससे संबंधित शंकाओं का समाधान पाया.

गर्मी की वजह से शरीर में हो रहे दाने

दुर्ग से जुड़े 55 वर्षीय मरीज विजय ने शरीर में गर्मी के कारण हो रहे रैशेज का उपचार स्किन रोग विभाग के डॉक्टर विनोद कोसले से पूछा. डॉक्टर ने बताया कि आपको लैक्टोकैलेमाइन लोशन लगाना है और लीवोसिट्राजिन 10 मिलीग्राम की गोली रात में 5 दिन तक लेनी है. पांच दिन बाद या इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो फॉलोअप के लिये दुबारा वर्चुअल ओपीडी में जुड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : मेकाहारा के मेट्रन ऑफिस के खिलाफ शिकायत, स्टाफ नर्सों ने ड्यूटी में भेदभाव का लगाया आरोप…

14 लोगों ने ली विशेषज्ञों की सलाह

वर्चुअल ओपीडी के दूसरे दिन 14 लोगों ने विभिन्न विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों से बीमारियों से संबंधित एवं स्वास्थ्यगत सलाह ली. वर्चुअल ओपीडी में डॉ. विनित जैन (अस्थिरोग), डॉ. डीपी लकड़ा (मेडिसिन), डॉ. एमके साहू (मनोरोग), डॉ. आरके पंडा (श्वसन रोग) तथा डॉ. विनोद कोसले (त्वचा रोग) परामर्श देने के लिए उपस्थित रहे. मीटिंग के दौरान आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिये आईटी विशेषज्ञ निकुंज राठौर भी मौजूद रहे.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material