प्रदेश भर में कांग्रेस जीत का जश्न मना रही है, लेकिन इस बीच कांग्रेस इस नगर पंचायत में अपनों से धोखा खा गई. बहुमत के बाद भी हार का सामना करते हुए अध्यक्ष पद से हाथ धो बैठी.

दूलेंद्र पटेल,तमनार। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद अध्यक्ष पद भाजपा का चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष पद कांग्रेस से निर्वाचित हुआ. इसमें कांग्रेस की तरफ से क्रॉस वोटिंग हुई है.

नगर पंचायत घरघोड़ा के 15 सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस, 5 पर भाजपा और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए थे. इस तरह से कांग्रेस को यहाँ स्पष्ट बहुमत प्राप्त था, लेकिन क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस को यहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद को गंवाना पड़ गया.

नगर पंचायत घरघोड़ा में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए निर्वाचित पार्षदों की वोटिंग उपरांत आये परिणाम से भी स्थिति स्पष्ट हो गयी. जब भाजपा मात्र 5 पार्षद के साथ अल्पमत में होने के बावजूद अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाने मे कामयाब हो गई और शिशु सिन्हा 9 वोट पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए, जबकि उपाध्यक्ष पद कांग्रेस के उस्मान बेग के 10 वोट पाकर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए.

कुल मिलाकर नगर पंचायत घरघोड़ा से जो परिणाम सामने आए हैं, वहां कांग्रेस स्पष्ट बहुमत में होने के बावजूद भी अध्यक्ष पद हासिल करने में नाकाम रही हैं. उससे एक बात तो साफ हो गयी है कि यहां क्रॉस वोटिंग व भीतरघात की वजह से ही कांग्रेस के हाथ से अध्यक्ष पद निकल गया हैं जिसकी समीक्षा आने वाले दिनों पर कांग्रेस पार्टी व क्षेत्र के विधायक लालजीत सिंह राठिया जरूर करेंगे.

इस मामले नगर पंचायत घरघोड़ा के पर्यवेक्षक डॉ. चोलेश्वर चंद्राकर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि क्षेत्र में जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया था. लेकिन पार्टी के पार्षदों ने ही पार्टी का साथ नहीं दिया है. जिस वजह से यहाँ हमारा अध्यक्ष निर्वाचित नहीं हो सका है. जिन लोगों ने क्रास वोटिंग किया है. उनकी पहचान कर ली गयी है. उन्हें पार्टी से निलंबित किया जायेगा. इसकी शिकायत प्रभारी सचिव चन्दन यादव और महामंत्री गिरीश देवांगन से की गयी है.