रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 4 नए जिलों की सौगात दी है. जिसके बाद से प्रदेश भर में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है. बलौदाबाजार के भाटापारा को जिला नहीं बनाए जाने पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बीजपी विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही भाटापारा को अलग जिला बनाए जाने की मांग की है. विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाटापारा में कहा था कि उनकी सत्ता में आने पर भाटापारा को पृथक जिला बनाएंगे, लेकिन आज वो अपना वायदा भूल गए. भाजपा इसका विरोध करती है. यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक भाटापारा अलग जिला नहीं बन जाता है. इसके लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे और भाटापारा को जिला बनवाएंगे.
बीजेपी ने की पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग
जशपुर के पत्थलगांव को भी जिला नहीं बनाए जाने पर भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ घंटों के लिए विरोध में चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम कर देने से तीनों मुख्य मार्गों पर वाहनों की घंटों तक लंबी कतार लग गई. भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं ने आज ने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाते हुए उनसे तत्काल स्तीफा देने की मांग भी की है. स्थानीय प्रशासन की समझाइश के बाद भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम पर एक ज्ञापन सौंप कर चक्काजाम आंदोलन समाप्त किया.
सूरजपुर में कांग्रेस ने जताया विरोध
सूरजपुर में कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने प्रतापपुर-वाड्रफनगर को जिला बनाने की मांग की है. प्रतापपुर के जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने प्रतापपुर-वाड्रफनगर को अलग जिला बनाने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ में 4 नए जिलों की सौगात
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान प्रदेशवासियों को कई ऐतिहासिक सौगातें दी. मुख्यमंत्री ने राज्य में जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नये जिले मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़ के गठन की ऐतिहासिक घोषणा की. उन्होंने राज्य में 18 नई तहसीलों के गठन का भी ऐलान किया.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक