Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव इन दिनों अपने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ यात्रा पर हैं. यात्रा के तहत आज शुक्रवार को वह दरभंगा पहुंचे. यहां एक लड़की ने तेजस्वी यादव से नौकरी मांग दी. दरअसल मल्लिकपुर के वार्ड नंबर 3 की रहने वाली दीपिका कुमारी ने कहा कि, अगर नौकरी मिलेगी तो गर्व से कहेंगे कि तेजस्वी यादव ने नौकरी दी.
तेजस्वी ने लड़की को दिया जवाब
लड़की द्वारा नौकरी की मांग करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि, बेरोजगारी हटाना है. हर हाथ को काम देना है. सभी लोगों को नौकरी-रोजगार दिलाने की लड़ाई हम लोग लड़ेंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि, इसके लिए जब तेजस्वी को कुछ देने लायक बनाओगे तब तो. जब मुख्यमंत्री बनाइएगा तो सब लोगों का काम होगा. इसमें चिंता करने की बात नहीं है. इस बार बिहार के लोगों का प्यार मिल रहा है. इस पर लड़की ने जवाब दिया कि, पूरा सपोर्ट है, जरूर बनाएंगे. लड़की और तेजस्वी के इस संवाद के दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग ताली बजाने लगे.
‘हर महीने महिलाओं को देंगे 2500 रुपये’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, हमारी सरकार बनती है तो ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत हर महिला को प्रति माह 2500 रुपया खाते में डाला जाएगा. जो विधवा पेंशन है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन है, दिव्यांग पेंशन है, अन्य जगह 1000 मिलता है. यहां (बिहार) 400 है, जो समय पर नहीं मिलता है.
उन्होंने कहा कि, इस 400 को हम लोग 1500 करेंगे. हर घर में 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. अभी लोग स्मार्ट मीटर से परेशान हैं. आगे कहा कि झारखंड में हम लोगों की सरकार है और हर महिला को मंईयां योजना के तहत 2500 रुपया मिल रहा है. गैस सिलेंडर जो यहां 1200 में मिल रहा है. सरकार बनेगी तो 500 में मिलेगा. हम लोगों को चिंता है आपकी.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने लिया बड़ा फैसला, ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा टिकट, पार्टी नेताओं में मची खलबली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें