लक्ष्मीकांत, बालोद। थाना रनचिरई क्षेत्रांतर्गत रहने वाली पीड़िता ने थाना रनचिरई में आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपी टिकेश्वर टंडन पिता राजूलाल टंडन ने शादी का झांसा देकर न्यूड वीडियो बनवाया और उसे वायरल कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी कहता था कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा, तुम अपना न्यूड विडियो बनाकर मेरे पास भेजो. मैं अपने पास रखूंगा, किसी को नहीं दिखाऊंगा न ही भेजूंगा, कहकर प्रार्थिया को विश्वास में लिया. प्रार्थिया ने अपने पापा के मोबाइल से वीडियो बनाकर आरोपी टिकेश्वर को सेंड की.

इसके बाद आरोपी ने वॉट्सअप के माध्यम से वीडियो को वायरल कर दिया. पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्र.-77/2022 धारा 509 (ख) भादवि, 67 (ए) आई.टी. एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया. प्रकरण के विवेचना पर से आरोपी टिकेश्वर टंडन पिता राजूलाल टंडन उम्र 25 साल साकिन रूदा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद (छ.ग.) के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया.

पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई. इसमें निरीक्षक राकेश ठाकुर, उप निरीक्षक यामन देवांगन सउनि लता तिवारी, आरक्षक सुमित पटेल, आरक्षक पुकेश साहू, आर.चंदन कुर्रे का विशेष योगदान रहा.