सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा कृष्णा सिंह डामोर की मौत मामले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. इसकी जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी गई है. जांच को लेकर अलग-अलग बिंदु तय किए है. जिनके आधार पर जांच की जाएगी. घटना के संबंध में साक्ष्य और दस्तावेज भी कोई भी व्यक्ति 30 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है. 15 दिन में जांच पूरी करना होगी.

जिन बिंदुओं पर जांच होगी, उसमें मुख्य रूप से घटना वाले दिन बालिका कहां थी, उस दिन बालिका की गतिविधि क्या थी. बालिका की मौत कैसे हुई, क्या बालिका की हत्या हुई, क्या बालिका बीमार थी, क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व से छात्रावास में ऐसी कोई परिस्थितियां थी जिनके कारण बालिका ने आत्महत्या की. क्या बालिका का किसी से वाद-विवाद हुआ, बालिका की मृत्यु के दिन परीक्षा भी थी क्या. इस दौरान किसी ने डांटा या अन्य ज्यादति की गई. बालिका के मृत्यु के दिन परिसर व बालिका विशेष की स्थिति कैसी थी सामान्य अथवा विकट. बालिका के साथ कौन-कौन था ?

ऐसा भी होता है क्या! जीजा से विवाद के बाद नशे में टावर पर चढ़ा युवक, फांसी का फंदा लगाकर मांगने लगा शराब, आप भी देखिए VIDEO

बालिका की सहेलियों के अनुसार घटना के पूर्व की स्थिति कैसी थी. क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व हॉस्टल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई ज्यादति की थी. अन्य कोई कारण भविष्य में सुरक्षा के उपाय, कलेक्टर ने जांचकर्ता को निर्देश दिए है कि 15 दिवस में जांच पूरी कर प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्तुत करें. मालूम हो कि 7 दिसंबर को छात्रा की मौत होस्टल की छत से गिरने से हुई थी. इसके बाद 11 दिसंबर को मृतिका छात्रा की सहेली गीता डोडियार की जहर पीने से मौत हो गई थी. मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर परिवार जन अनशन पर भी बैठने वाले है और आदिवासी समाज भी आंदोलन की तैयारी कर रहा है.

जांच अधिकारी शहर एसडीएम कृतिका भीमावत ने कहा कि जांच के निर्धारित बिंदुओं एवं घटना के संबंध में किसी व्यक्ति विशेष को कोई दस्तावेज, साक्ष्य अथवा प्रमाण या आपत्ति प्रस्तुत करना है, तो वह आगामी 30 दिसंबर तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है.

कैमरे में कैद हुआ मौत का LIVE VIDEO: पोती की शादी में नाचते-नाचते दादी की मौत, मातम में बदली खुशियां

इस मामले में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग और मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एसपी से जबाब मांगा है. कलेक्टर का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है. 1 युवती के अलावा उसकी सहेली ने राजस्थान के बांसवाड़ा में घर जाकर जहर खाया था. उसकी भी मृत्यु भी हो चुकी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus