Murder of LOVER of EX girlfriend: मुंबई से सटे कल्याण में रविवार शाम युवक की हत्या कर दी गई. भीड़ भरे बाजार में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय आदित्य बार के रूप में हुई है. वह गोवंडी इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने इस हत्याकांड में गहनता से जांच शुरू कर दी थी.

जांच में पता चला कि आदित्य की हत्या करने वाला उसकी प्रेमिका का पूर्व प्रेमी है. कल्याण पुलिस ने हत्याकांड के मास्टर माइंड समेत इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की आदित्य से फोन पर कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आदित्य की हत्या कर दी.

कुछ समय पहले हुआ था ब्रेक-अप

कल्याण की कोलसेवाडी पुलिस के मुताबिक 19 साल की एक लड़की का ललित नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग था. लेकिन, कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद लड़की आदित्य बर्र के साथ रिश्ते में आ गई. इसकी जानकारी ललित को भी हो गई.

युवती को लेकर ललित और आदित्य के फोन के बचे रहने को लेकर भी विवाद हो गया था. युवती रविवार की शाम दिवा से कल्याण आई थी. उनके साथ आदित्य भी मौजूद थे. ललित अपने कुछ दोस्तों के साथ आदित्य से मिलने गया था. उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. इसी बीच ललित ने अपने दोस्तों के साथ आदित्य को चाकुओं से गोद लिया.

मुख्य आरोपी दो दोस्तों के साथ फरार हो गया

भीड़ भरे बाजार में आदित्य की हत्या कर आरोपी फरार हो गया. कोलसेवाडी पुलिस ने बताया कि हत्या को लेकर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद हमने हत्या में शामिल एक आरोपी नकुल को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मुख्य आरोपी ललित उज्जैनकर और उसके दो साथी फरार हो गए थे.

एमपी के नेपानगर से तीन गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, ललित और उसके दो दोस्त ट्रेन से एमपी के नेपानगर भाग गए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद कल्याण पुलिस की एक टीम भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेपानगर रवाना हो गई है.

पुलिस तीनों आरोपियों को नेपानगर से गिरफ्तार कर कल्याण ले आई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल सभी को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है. मामले की कार्रवाई की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus