युवकों की फाइटिंग तो आपने कई बार देखी होगी. लेकिन अब युवतियों की फाइटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ये वीडियो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का है.

अंबिकापुर में अब लड़कियों की गुंडागर्दी भी देखने को मिल रही है. जहां आज दो लड़कियों के गुट में जमकर लात घुसा व डंडा चला. दरअसल युवतियां आज दोपहर को नगर के ब्रम्हरोड में आपस में किसी बात को लेकर भीड़ गई देखते ही देखते लड़कियों के दो गुटों में जमकर मारपीट होने लगी, जब कुछ युवकों ने आ कर मामले को शांत कराया तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल अभी इस पर किसी तरह की पुलिसिया कार्यवाही नहीं की गई है और न पुलिस तक इसकी शिकायत पहुंची है.

जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर दो लड़कियों में कुछ कहा सुनी हुई जो थोड़ी ही देर में हाथापाई में बदल गई. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता दोनों ही लड़कियों के समर्थन में और लड़कियां वहां आ गई जिसके बाद वहां पर कई लड़कियों में मारपीट होने लगी.

वहीं लड़ाई झगड़े को देख रोड पर ही भीड़ की स्थिति निर्मित हो गई भीड़ में से किसी ने लड़ाई का वीडियो बनाकर इसे व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया.

https://youtu.be/nYOVz1jKsOU