girls pregnant in zimbabwe: कोरोना ने सरकारों को कम परेशानी नहीं दी कि एक और परेशानी आ टपकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां कोरोना महामारी के बीच कम उम्र की लड़कियां तेजी से प्रेग्नेंट हो रही हैं. इसकी वजह है इस देश में कानूनी रूप से शादी के लिए कोई उम्र फिक्स नहीं है. यही वजह है कि यहां यौन संबंध आम बात है. कोविड की वजह से लंबे समय से स्कूल बंद हैं तो ये समस्या और गहरी हो गई है.
दरअसल, जिम्बाब्वे में शादियोंं के लिए दो कानून हैं. एक है विवाह एक्ट और दूसरा है ट्रेडिशनल मैरिज एक्ट. कोई भी कानून विवाह की सहमति के लिए ये नहीं बताता कि शादी के लिए न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए. वहीं, ट्रेडिशनल मैरिज एक्ट बहुविवाह की अनुमति देता है. इस वजह से ये समस्या कोविड काल में और गहरी हो गई.
कोरोना वायरस के प्रकोप ने इस मामले में लाई और तेजी
वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रकोप ने इस मामले में और तेजी ला दी है. डेढ़ करोड़ की आबादी वाले देश में मार्च 2020 से लॉकडाउन लगा है. पहले 6 महीने के लिए स्कूलों को पूरी तरह बंद कर दिया था और उसके बाद बीच-बीच में उन्हें फिर से खोल दिया गया था. विशेष रूप से लड़कियों को ऐसे ही छोड़ दिया गया और गर्भ निरोधक दवाएं और क्लीनिकों तक इनकी पहुंच खत्म कर दी गई जिससे ये तेजी से प्रेग्नेंट होने लगीं.