सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई अनोखी चीजें देखने को मिलती हैं. लड़ाई-झगड़े का वीडियो भी लगातार सामने आता रहता है. हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, कोचिंग सेंटर से निकलते ही दो छात्राएं सड़क पर ही भिड़ गईं. एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए. बाल भी खींचे. ये देखकर हर कोई दंग रह गया है.

कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियों के बीच ऐसी मारपीट शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. ये वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना का बताया जा रहा है. बाल पकड़ कर खींचने से शुरू हुई ये लड़ाई बाद में लात-घूसों में बदल जाती है. वायरल वीडियो में लड़कियां कभी एक-दूसरे को पटककर तो कभी बाल खींचकर तो कभी मुक्के बरसाकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2022: बांग्लादेश और श्रीलंका में आज हारने वाला बाहर होगा …

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों के बीच किस तरह की लड़ाई चल रही है. वो एक दूसरे के बाल पकड़ कर खींचे जा रही हैं, जबकि आसपास खड़े लोग उन्हें छुड़ाने के बजाय तमाशा देख रहे होते हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद उनमें से कुछ लड़के और लड़कियां उनकी लड़ाई छुड़ाने के लिए आते हैं, लेकिन उनकी लड़ाई निरंतर चलती रहती है.

इसे भी पढ़ें – ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से निर्देशन की शुरूआत करेंगे कुणाल खेमू, पोस्ट शेयर कर कही ये बात …

मुरैना के कैलारस स्थित रसोइया गली में संचालित कोचिंग सेंटर की ये दोनों छात्राएं क्लास से निकलने के बाद किसी बात को लेकर लड़ गई. पास के ही एक प्रोवीजन स्टोर पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते स्थित मारपीट तक पहुंच गई. एक लड़की ने दूसरी को थप्पड़ मारा और फिर दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच दिए. मारपीट का ये पूरा मामला चुगली करने को लेकर हुआ था. एक छात्रा ने दूसरी की शिकायत कोचिंग सेंटर में कर दी थी.