संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। अंकिता ने कभी सपने में नहीं सोचा था कि जिस मनीष पर वो हक से शादी करने का दबाव बना रही है, उसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ेगी. मृतका मनीष पर पांच साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन मनीष इससे खुश नहीं था. उसने छुटकारा पाने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया, जिसके चलते मृतका कुछ दिनों से काफी परेशान चल रही थी, जो तंग होकर 14 जनवरी की रात नदी में छलांग लगा ली, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. यह आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है.

शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

परिजनों ने आरोप लगाया कि अंकिता और मनीष का पिछले 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और शादी का झांसा देकर 5 साल तक उनका शारीरिक शोषण किया. जब अंकिता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसकी लोरमी थाना पहुंचकर अंकिता 6 जनवरी को शिकायत दी थी. जिस पर किसी तरीके से कोई  कार्रवाई थाना प्रभारी आलोक सुबोध समेत अन्य स्टाफ के द्वारा नहीं किया गया. एक सप्ताह तक किसी तरीके से कोई निराकरण नहीं हुआ तो सदमे में आकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले में लोरमी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है कि एक सप्ताह पहले मृतका न्याय की गुहार लगाते हुए थाना के चक्कर लगाई, लेकिन उन्हें समय रहते पुलिस द्वारा किसी तरीके से कोई मदद नहीं मिली. जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.

मृतका के पिता अशोक उपाध्याय का आरोप है यदि समय रहते अंकिता को न्याय मिल जाता तो उनकी मौत नहीं होती. जिसको लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए परिजन आज इस पूरे मामले की लिखित शिकायत लोरमी थाने में सौंपा है.

इसे भी पढ़े-एनीकट में मिली युवती की लाश, एक दिन पहले परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट…

आरोप है कि मनीष जायसवाल जो मोहल्ले में ही रहता है. वह शादी का झांसा देकर पिछले पांच सालों में कई बार अंकिता से शारीरिक संबंध बनाता रहा. वहीं 6 जनवरी को अंकिता के थाना जाने की सूचना के बाद मनीष के भाई गिरीश जायसवाल उर्फ गुड्डा थाना पहुंचा. इस बीच 11 जनवरी को मृतका के पिता अशोक उपाध्याय के अनुपस्थिति में युवक के पिता रामचंद्र जायसवाल एवं उनकी पत्नी घर पहुंचकर मृतका को बंद कमरे में क्या समझाए, इसकी जानकारी मृतका के घर वालों को नहीं है. जिसके बाद से अंकिता काफी परेशान चल रही थी, जो 14 जनवरी की दरमियानी रात मनियारी नदी में कूदकर आत्हत्या कर ली.

फिलहाल इस पूरे मामले में मृतका के पिता अशोक उपाध्याय ने शनिवार को लोरमी थाना पहुंचकर प्रेमी युवक मनीष, भाई गिरीश (उर्फ गुड्डा),पिता रामचंद्र जायसवाल एवं युवक के मां के खिलाफ शिकायत करते हुए जल्द ही निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.

मामले में लोरमी थाना प्रभारी आलोक सुबोध का कहना है कि आज शिकायत पत्र मिला है. जिसमें मनीष जायसवाल से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया है. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के नाम पर शिकायत किया है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है. मामले में जल्द ही जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.