अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। गुरू घासीदास की जन्म व तपोभूमि गिरौदपुरी मे आगामी मार्च माह आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारी शुरू हो गई है. 7 से 9 मार्च तक लगने वाले मेले के शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित आयोजन के लिए आज जिला पंचायत के सभागार में बैठक हुई, जिसमें मौजूद मंत्री गुरू रूद्र कुमार जिला प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए.

सतनामी समाज के गुरू विजय कुमार राज, राजेश्वरी कौशल्या माता, कैबिनेट मंत्री धनेश पाटिला के साथ मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर राय शुमारी की. इसके साथ ही टीम का गठन कर शांतिपूर्ण तरीके से मेले को सफल बनाने कहा गया.

इसे भी पढ़ें : हिन्दी गानों पर लिप सिंक कर सोशल मीडिया पर छाए तंजानिया के भाई-बहन, पीएम मोदी भी हुए मुरीद… 

मेले के दौरान गिरौदपुरी धाम के दस किमी के दायरे मे मादक पदार्थों के साथ मांस व गुटका बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ सम्पूर्ण मेला परिसर में साफ-सफाई, लाईट व पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. कलेक्टर डोमन सिंह ने मेले के दौरान शासन द्वारा की जा रही तैयारियों से समाज के गुरूजनों के साथ समाज प्रमुखों को अवगत कराया.