राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 व 25 फरवरी’ 2025 को भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाले Global Investors Summit 2025 की तैयारियों के संबंध में आज आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
‘पं.नेहरू का संविधान…?’ दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर BJP ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस की नजर में महापुरुष सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार
MP के औद्योगिक और आर्थिक विकास में नया अध्याय लिखेगा GIS
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मध्यप्रदेश निवेश के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेश के उद्यमियों के लिए पसंदीदा जगह बन चुका है। संभाग स्तर पर आयोजित Regional Industry Conclave की सफलता के साथ Global Investors Summit मध्य प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में नया अध्याय लिखेगा।”
MLA प्रीतम लोधी का नया कारनामा, थानों के बाद अब उपजेल में की प्रतिनिधि की नियुक्ति
सीएम बोले- इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो तैयारियां तो जोरों से होंगी ही
सीएम ने निरीक्षण के बाद एक प्रेसवार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा, “इतना बड़ा आयोजन हो रहा है तो तैयारियां तो जोरों से होंगी ही। मध्यप्रदेश में फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को शुभारंभ करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 राज्य का सबसे बड़ा निवेश सम्मेलन है। यह आयोजन राज्य की औद्योगिक क्षमता, निवेश के अवसरों और नीतिगत पहलों को प्रदर्शित करने का एक प्रमुख मंच है।”
ममता कुलकर्णी पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले- आज तक हम खुद महामंडलेश्वर नहीं बन पाए
15 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे
सीएम ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश के 15 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। देश व विदेश के प्रमुख उद्योगपति सम्मिलित होंगे।30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों से सहभागिता की सहमति मिल गई है। सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य 50 से अधिक देश के प्रतिनिधि की सहभागिता है। समिट में चार प्रमुख विभागीय सम्मेलन, विशेष प्रवासी सत्र, सेक्टोरल सेशन और बायर-सेलर मीट शामिल है।
महू में CM डॉ मोहन ने अंबेडकर को किया नमनः कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- Mhow पयर्टन केंद्र नहीं, तीर्थस्थल
जापान दौरे की दी जानकारी
सीएम ने कल से शुरू हो रही उनकी चार दिवसीय जापान यात्रा की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “जापान की चार दिन की यात्रा पर रहूंगा। जापान, जर्मनी और यूके में निवेश की संभावनाएं हैं।
मध्यप्रदेश पवेलियन भी आकर्षण का केंद्र होगा
सीएम ने कहा कि ऑटो और टेक्सटाइल एक्सपो के साथ नवीन तकनीकों का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र होगा। एक जिला-एक उत्पाद की अनूठी प्रदर्शनी राज्य की विविधता को दर्शाएगी। मध्यप्रदेश पवेलियन भी आकर्षण का केंद्र होगा। कार्यक्रम स्थल राष्ट्रीय मानव संग्रहालय अतिथियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगा, मानव संग्रहालय संगठन इसके लिए काम कर रहा है।
कांग्रेस और नेहरू परिवार पर बरसे मंत्री विजयवर्गीय, बोले- संविधान को हमेशा पॉकेट में रखा, इस नौटंकी का जनता पर कोई असर नहीं होगा
ट्राइबल की सबसे बड़े आबादी के साथ रहने वाला प्रदेश है MP
उन्होंने आगे कहा कि राज्य ने समिट की तैयारी में व्यापक आउटरीच कार्यक्रम चलाया है। ग्वालियर-चंबल, महाकौशल विंध्य और मालवा-निमाड़ क्षेत्रों में सफल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किए गए। इन सम्मेलनों में स्थानीय उद्योगों की सक्रिय भागीदारी रही और कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। भोपाल को समिट की तैयारी के लिए सजाया जायेगा सभी विभाग इसके लिए काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश ट्राइबल की सबसे बड़े आबादी के साथ रहने वाला प्रदेश है, हम इसे विश्व के सामने रखेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक