दिल्ली। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना की चपेट में आने से दुनिया भर के बाजार सहम गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के कोरोना संक्रमण की खबरों के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम से गिर गए। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिकी शेयर बाज़ार और एशियाई बाजारों में देखने को मिला है। ट्रंप दंपति के कोरोना संक्रमण की खबरों से कच्चे तेल का बाजार भी हलकान हो गया। तेल के दाम भी में भी गिरावट दर्ज की गई है।

अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 और डाउ इंडस्ट्रियल्स के वायदा कारोबार दोनों में लगभग दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की शुरुआती लाभ गंवाकर 0.8 फीसदी के नुकसान से 22,999.75 अंक पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 एक फीसदी टूटकर 5,815.90 अंक पर आ गया। सिंगापुर, थाइलैंड और इंडोनेशिया के बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई।