सुप्रिया पांडेय, रायपुर। मंत्री शिव डहरिया ने आज राजधानी रायपुर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. मंत्री ने शहीद स्मारक स्कूल, जयस्तंभ और जवाहर बाजार में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. सिटी कोतवाली के पास बनाए जा रहे पुलिस कार्यालय, तालाब सौंदर्यीकरण, नवीन बस स्टैंड मोतीबाग और मल्टी लेवल पार्किंग का भी निरीक्षण किया. मंत्री डहरिया के साथ महापौर एजाज ढेबर व नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि नगर निगम द्वारा विकास के काम किए जा रहे हैं, जिस तरह से प्राइवेट स्कूल है उससे ज्यादा बेहतर हम सरकारी स्कूलों को बनाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश है कि अच्छी शिक्षा देने के लिए प्राइवेट स्कूल व कॉलेज है, उसी तरह की व्यवस्था सरकारी स्कूलों में भी हो. नगर निगम में और भी ऐसे काम है, जिसका आज निरीक्षण किया, हमारा प्रयास हैं कि राज्योत्सव के अवसर पर इस स्कूल का उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा हो, सारे काम अच्छे चल रहे हैं. यहां के ठेकेदारों व अधिकारियों से बात किया है. वे कह रहे है कि इस महीने की 30 अक्टूबर तक यह काम पूरा हो जाएगा. जल्दी काम होने से पैसे और समय की बचत होती है.

डॉ रमन सिंह के राज्यपाल को खत लिखने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि रमन सिंह की सरकार में बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई, हमारे कांग्रेस का पूरा नेतृत्व उन्होंने समाप्त कर दिया. नक्सली घटना उनके राज में बढ़ी थी, हमारे राज में नक्सली घटनाएं कम हुई है. नक्सलियों के द्वारा कुछ साजिश हो रही है, जिसे हमारी सरकार द्वारा पता लगाया जा रहा है. नक्सलवाद को पूरी तरीके से खत्म करने के लिए सरकार काम कर रही है. रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के लोगों का मुंह सरकार की आलोचना करने के लिए खुलते हैं. हाथरस में इतनी बड़ी घटना हो गई, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. उसके लिए इन लोगों का मुंह नहीं खुलता. एक महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन ये लोग सिर्फ छत्तीसगढ़ की सरकार की आलोचना करने में लगे हुए है.