दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हाथरस में दलित युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या को लेकर योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में हाथरस के एसपी विक्रांत वीर के साथ इलाके के सीओ और इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री की कार्रवाई से खफा और असंतुष्ट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन मोहरों के निलंबन से काम नहीं चलने वाला है। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

मुख्यमंत्री की तरफ से पुलिसकर्मियों के खिलाफ ये कार्रवाई किए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव ने ट्वीट के जरिए सरकार की तीखी आलोचना की। ट्वीट में प्रियंका ने कहा है कि इस गंभीर मामले में कुछ मोहरों को सस्पेंड कर देने से क्या होगा? आखिर हाथरस की पीड़िता और उसके परिवार को किसके ऑर्डर पर इतना भीषण कष्ट दिया गया। प्रियंका ने हाथरस के जिलाधिकारी और एसपी के फोन रिकॉर्ड्स को सार्वजनिक किए जाने की मांग की।