आज के समय के बढ़ते प्रदूषण वाले माहौल में बालों को कई तरह की परेशानियों जैसे डैंड्रफ, दोमुंहे और ड्राई हेयर का सामना करना पड़ता हैं, जिनसे बचने के लिए बालों को भी अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है. ऐसे में आप जिस तरह Skin के लिए Glycerin का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह बालों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप नेचुरल तरीके से बालों की केयर करना चाहती हैं, तो ऐसे में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना अच्छा Option होगा.
Glycerin एक चिपचिपा ह्यूमिकटेंट होता है जो बालों में नमी को वापस लाता है और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह ग्लिसरीन बालों को फायदा पहुंचाती हैं और कैसे इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आइये जानते हैं इसके फायदे. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …
दो मुंहे बाल से पाएं छुटकारा
दो मुंहे बालों की समस्या ऐसी कोई गंभीर समस्या नहीं है. लेकिन ज्यादातर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं उनके लिए दो-मुंहे बाल होना एक आम समस्या है जिससे वह बहुत परेशान रहती है. इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो पपीते को मसल कर उसमें थोड़ा-सा दही और दो बूंद Glycerin डालें और इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों पर लगा कर छोड़ दें. इस पैक से आपके बालों में चमक आएगी और दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा.
शाइन बढ़ाए
ग्लिसरीन के इस्तेमाल से बालों में शाइन भी बढ़ती है. दरअसल Glycerin बालों के क्यूटिकल्स में नमी को खींचती है और उसे लॉक करती है. जिससे बाल रूखे, शुष्क या टूटने से बच जाते हैं. आप शैंपू के बाद ग्लिसरीन मिले पानी से बालों को धोएं तो आपको अंतर दिखेगा.
अच्छी होगी हेयर ग्रोथ
अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो ग्लिसरीन के इस्तेमाल से आप लंबे बाल पा सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच जैतून का तेल लें. इसमें एक चम्मच शहद और कुछ बूंदें Glycerin की मिलाएं. अब इस हेयर मास्क को अपने गीले बालों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से बालों को धो लें. हफ्ते में ऐसा दो बार करने से आपके बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगेगी. Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …
फ्रिजी और ड्राई बालों से छुटकारा
अगर आप फ्रिजी और ड्राई बालों से परेशान हैं तो आप Glycerin का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लिसरीन लगाने से बालों को अदंर तक नमी मिलती है. इससे बालों का रूखापन दूर होता है. इसको लगाने के लिए आप पानी में थोड़ा सी ग्लिसरीन डालकर अपने बालों में लगाएं. 15 मिनट बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें. ऐसा करने से बाल मुलायम और सिल्की बनेंगे.
डैंड्रफ दूर करें
अगर आप बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आप Glycerin का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लिसरीन में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प पर बैक्टीरिया को पनपने नहीं देते हैं. इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है. इसको लागने के लिए आप नारियल के तेल में कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाकर बालों में मसाज करें. अब बालों को 2 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें.
बालों में ग्लिसरीन इस्तेमाल करने का तरीका
एक बाउल लें और इसमें 2 बड़े चम्मच Glycerin, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल और 1/2 कप पानी तीनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें. इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरें और बालों पर इसका इस्तेमाल करें. इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप बालों पर इस मिश्रण को लगाएं तो पहले बालों को थोड़ा सा गीला कर लें. आप चाहें तो इस मिश्रण का रोज प्रयोग भी कर सकती हैं. अगर आपको रोज ऐसा करने का वक्त नहीं मिलता है तो आप हफ्ते में 2 बार इस प्रक्रिया को जरूर दोहराएं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक