नई दिल्ली। कोरोना काल में जब हवाई सेवा ठप पड़ी है, ऐसे में गो एयर (Go Air) ने अपने नाम में तब्दीली करते हुए गो फर्स्ट (Go First) किया है. कंपनी ने केवल नाम ही नहीं बदला है, बल्कि अपने फोकस में भी बदलाव करते हुए लो कॉस्ट बिजनेस मॉडल पर ध्यान देने की बात कही है.

वाडिया ग्रुप की 15 साल पुरानी एयरलाइंस ‘गो एयर’ की हवाई यात्रियों के बीच अच्छी खासी पैठ है. ऐसे में कंपनी ने इसे नई उंचाइयों पर ले जाने के लिए पहले एयर लाइन का नाम बदलने का काम किया है, इसके साथ अपने बिजनेस मॉडल में भी तब्दीली की है. एयरलाइन की ओर से 13 मई को इस संबंध में जारी औपचारिक रूप से बयान में कहा कि वह खुद को गो फर्स्ट के रूप में रीब्रांड कर रही है.

बता दें कि एयरलाइन ने 2005 में परिचालन शुरू किया और उसके बेड़े में 50 से अधिक विमान हैं. कंपनी की रीब्रांडिग और बिजनेस मॉडल में बदलाव की वास्तविक परीक्षा कोरोना संक्रमण से देश के बाहर आने के बाद ही शुरू होगी, लेकिन क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि यह समझदारी भरा कदम है.