Goa nightclub fire Incident: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गोवा पुलिस ने‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब (Birch By Romeo Lane Nightclub) के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। अजय गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गोवा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हमने नाइट क्लब के मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में लिया है। वह इस मामले में गिरफ्तार किए गए छठे व्यक्ति हैं। दरअसल गोवा पुलिस ने अजय गुप्ता और एक अन्य मालिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।

इधर नाइट क्लब के दो और मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा फरार हैं। दोनों के थाइलैंड या गल्फ देशों में भागने की उम्मीद है। आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

गोवा नाइट क्लब में आग लगने से मारे गए लोगों में शामिल पश्चिम बंगाल निवासी सुभाष छेत्री के परिवार ने मंगलवार को क्लब के अधिकारियों को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि उन्होंने बुनियादी सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया। उत्तर गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन में शनिवार रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। छेत्री दो साल पहले प्रशिक्षु शेफ के रूप में काम करने के लिए गोवा गए थे और जब यह हादसा हुआ तो वह रसोईघर में थे।

जमींदोज हुआ बर्च बाय रोमियो लेन

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के आदेश पर कार्रवाई करते हुए गोवा पर्यटन विभाग ने वागाटोर में लूथरा ब्रदर्स के अवैध बीच शैक ‘रोमियो लेन’ को जमींदोज कर दिया। सरकारी जमीन पर बने 198 वर्ग मीटर के लकड़ी के ढांचे को दो घंटे में भारी मशीनरी से नेस्तनाबूद कर दिया। पुलिस एफआईआर के अनुसार, क्लब में फायर शो के दौरान कोई फायर एक्सटिंग्विशर, स्प्रिंकलर, इमरजेंसी अलार्म या स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम नहीं था। क्लब शुरू होने से पहले कोई फायर ऑडिट भी नहीं हुआ था।

गोवा सरकार ने बार-रेस्तरां-होटल की जांच के लिए नई समिति बनाई

गोवा सरकार ने नाइटक्लब, बार, रेस्तरां, होटल, बीच शैक व इवेंट वेन्यू पर रैंडम जांच के लिए नई समिति बनाई है। इसमें जीसीएस अधिकारी (अध्यक्ष), पुलिस इंस्पेक्टर, फायर ऑफिसर, पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग के इंजीनियर शामिल हैं. वे फायर सर्टिफिकेट, इक्विपमेंट, इमरजेंसी एग्जिट, वायरिंग, ऑक्यूपेंसी व साउंड नॉर्म्स जांचेंगे और डीएम को मंथली रिपोर्ट सौंपेंगे. राज्य सरकार ने लाइसेंसिंग व सेफ्टी नियमों में सुधार के लिए दूसरी समिति बनाई है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m