गोवा. 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का आज नतीजा आने वाला है. शुरूआती रुझानों की बात करें तो 5 राज्यों में से 4 राज्यों में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. तो वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त दिख रही है. गोवा विधानसभी की 40 सीटों के लिए भी मतगणना शुरू हो चुकी है. गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान हुआ था.

बता दें कि गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, गोवा में कांग्रेस बहुत के करीब पहुंच चुकी थी. लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक, गोवा में वोट प्रतिशत में भाजपा सबसे आगे है. अभी तक खुली सीटों के मुताबिक, भाजपा को 32.8 प्रतिशत वोट मिला है, तो कांग्रेस को 23.7 प्रतिशत वोट मिला है. प्रमोद सावंत यहां अभी भी करीब 400 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

गोवा में एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड गठबंधन के बीच एक गहरी लड़ाई का संकेत दिया था, जो 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 21 के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि, रुझानों में बीजेपी ने कांग्रेस पर बढ़त बना ली है. वहीं शुरुआती रुझानों के अनुसार आप ने मतदाताओं को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया, क्योंकि वह किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रही है. गोवा में 14 फरवरी को हुए मतदान में करीब 79 फीसदी लोगों ने वोट डाला.