रायगढ़। शहर के वार्ड नंबर 18 दरोगापारा स्थित हनुमान मंदिर को वाटर टैक्स बकाया होने का नोटिस जारी करने के बाद मचे बवाल के बीच नगर निगम प्रशासन ने अपने कदम वापस खींच लिए हैं. निगम अधिकारी इस नोटिस को भूल बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चीन बना पाकिस्तानी आतंकवादियों का पनाहगार, भारत के खिलाफ सक्रिय इन पांच आतंकवादियों को यूएन में ब्लैकलिस्ट होने से बचाया…

बता दें कि शहर के वार्ड नंबर 18 दरोगापारा स्थित हनुमान मंदिर को वाटर टैक्स बकाया होने का नोटिस जारी किया था. इसके लिए बाकायदा 15 दिन का अल्टीमेटम भी दिया गया है. नोटिस में भगवान हनुमान को 400 रुपए भुगतान के लिए कहा गया है. हनुमान जी को दफ्तर में पेश होने का फरमान भी जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : समीर विश्नोई की जगह IAS रितेश अग्रवाल बने CHIPS के CEO

भाजपा ने दी घेराव की चेतावनी

यह बात मीडिया में आने के बाद लोगों का आक्रोश देखने को मिला. इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा ने 28 अक्टूबर को नगर-निगम कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है. इस पर निगम की तरफ से कहा गया कि पानी के बकाये बिल के लिए नोटिस मंदिर समिति को भेजना था, लेकिन भूलवश ये नाम बजरंग बलि हो गया.

इसे भी पढ़ें : एलआईसी की यह पॉलिसी है पूरी पैसा वसूल, इंश्योरेंस कवर के साथ सेविंग का भी मिलेगा फायदा…

नहीं है यह पहला मामला

रायगढ़ निगम की इस तरह की यह पहली लापरवाही नहीं है. इसके पहले भगवान शिव को भी नोटिस भेजा जा चुका है. इसी साल 21 मार्च को रायगढ़ के अधिकारियों ने तहसील कार्यालय से भगवान भोलेनाथ को उनके मंदिर से बेदखली का नोटिस भेज दिया था. यह मामला कौहाकुंडा क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुआ. जहां कॉलोनी बनाने वाले व्यक्ति की जमीन पर कब्जा किया गया था.

इसे भी पढ़ें : SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक में 1422 पदों के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी…

अमृत मिशन योजना का चल रहा सर्वे

मामले में रायगढ़ नगर निगम के अफसर नित्यानंद उपाध्याय ने कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत वार्डों में घरों में नल कनेक्शन का कार्य मजदूरों की तरफ से किया गया था. इस कार्य का ब्योरा रखकर उसकी कंप्यूटर में एंट्री की गई थी. इसी कड़ी में हनुमान मंदिर को भी नोटिस जारी हो गया था. वार्ड में सर्वे का काम चल रहा है, इसलिए जानने का प्रयास किया जा रहा है कि किसे-किसे नल का कनेक्शन प्राप्त हुआ है.

इसे भी पढ़ें :

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक