कपिल शर्मा, हरदा। लाल बत्ती लगी कार में आप ने मंत्रियों और नेताओं को ही घूमते देखा होगा लेकिन नाथों के नाथ कहलाने वाले भगवान जगन्नाथ आज लाल बत्ती लगे रथ में सवार हुए और शासन के मंत्री उनकी सेवा में लगे रहे। मंत्री ने रथ के सामने झाड़ू लगाया, रथ खींचे और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन में लोग झूमते रहे।

हरदा जिले में हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली। यह यात्रा इस लिहाज से खास थी कि पिछली बार की तरह रथ यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। साथ ही भगवान ने लाल बत्ती रथ में अपनी यात्री पूरी की। लालबत्ती में सवार भगवान का दर्शन करने पूरे मार्गभर श्रद्दालुओं की भीड़ रही। पालकी के आगे श्रद्धालुओं ने सड़क पर झाड़ू लगाया और महिलाओं के साथ लोग पालकी के आगे नृत्य करते चलते रहे।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि हरदा नगर में जगन्नाथ रथयात्रा का यह 8वां वर्ष है। यात्रा सुबह जगदीश मन्दिर से शुरू होकर नगर भ्रमण के बाद मंदिर पहुंची। जहां घंटेभर भजन कीर्तन के बाद महाआरती की गई। उसके बाद श्रद्धालुओं को भगवान का भोग भात का प्रसाद वितरित किया गया।

भगवान के रथ में लालबत्ती लगाने के सवाल पर पुजारी ने कहा जब राज्य व केंद्र पर शासन करने बाले अधिकारी अपने वाहन पर लालबत्ती लगा सकते हैं, तो दुनिया पर शासन करने बाले भगवान जगन्नाथ को लालबत्ती की सेवा क्यों नहीं दी जा सकती।

देखिये वीडियो: