Goel Construction IPO: गोयल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मार्केट में धमाकेदार साबित हुआ है. करीब 100 करोड़ रुपये जुटाने वाले इस इश्यू को निवेशकों का ऐसा रिस्पॉन्स मिला कि सब्सक्रिप्शन का रिकॉर्ड ही टूट गया.

2 सितंबर को खुले इस इश्यू में तीन दिन में 124 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ. लेकिन इस जोश के बीच एक पेंच फंस गया, अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) फिसल गया.

Also Read This: 50% टैरिफ का झटका: अंबानी से अडानी तक, भारतीय दिग्गजों की बढ़ी टेंशन, क्या बदल जाएगा कॉरपोरेट साम्राज्य का खेल?

Goel Construction IPO
Goel Construction IPO

IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस (Goel Construction IPO)

  • पहला दिन: पहले ही दिन इस इश्यू को 2.58 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
  • दूसरा दिन: निवेशकों का भरोसा बढ़ा और यह आंकड़ा 11.50 गुना तक पहुंच गया.
  • तीसरा दिन: आखिरी दिन सब्सक्रिप्शन ने सभी उम्मीदों को पार कर दिया और इश्यू 124.34 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.

रिटेल कैटेगरी: 88.61 गुना
एनआईआई कैटेगरी: 224.80 गुना
क्यूआईबी कैटेगरी: 124.20 गुना

Also Read This: उछाल के बाद बिगड़ा बाजार का मूड: सेंसेक्स-निफ्टी लाल, क्या मुनाफावसूली लौटी मायूसी?

GMP का उतार-चढ़ाव (Goel Construction IPO)

सब्सक्रिप्शन के दौरान Goel Construction IPO का GMP पहले 60 रुपये तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह घटकर 48 रुपये पर आ गया है. कैप प्राइस 262 रुपये के हिसाब से देखें तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 311 रुपये रह सकती है. यानी निवेशकों को अभी भी मुनाफे की गुंजाइश है, लेकिन शुरुआती जोश की चमक कुछ फीकी जरूर पड़ी है.

लिस्टिंग डेट और प्रोसेस (Goel Construction IPO)

  • शेयर अलॉटमेंट: 8 सितंबर
  • शेयर क्रेडिट: 9 सितंबर
  • लिस्टिंग: 10 सितंबर (BSE SME पर)

Also Read This: New GST Rules Impact on Smartphones: GST बदलाव के बाद भी स्मार्टफोन महंगे क्यों रहेंगे? जानें पूरी वजह

कंपनी की प्रोफाइल (Goel Construction IPO)

1997 में स्थापित गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (GCCL) सिविल और स्ट्रक्चरल वर्क्स में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी ने अब तक सीमेंट प्लांट, डेयरी, अस्पताल, स्टील, पावर प्लांट, फार्मा और संस्थागत प्रोजेक्ट्स में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है.

IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी नए उपकरणों की खरीद, कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट एक्सपैंशन में करने जा रही है. इस इश्यू के लिए Srujan Alpha Capital Advisors LLP बुक रनिंग लीड मैनेजर है और MUFg Intime India Pvt Ltd रजिस्ट्रार है.

Also Read This: देसी कंपनी लाने जा रही है भारत का सबसे बड़ा Smart TV, घर बैठे पाएं थिएटर जैसा अनुभव