धीरज दुबे. कोरबा. शादी के मंडप पर जाकर यह ठग युवक कहता था कि मैं टेंट वाला हूँ. लाओ अपना बकाया. दूल्हा यह दुल्हन पक्ष के द्वारा रकम दिए जाने के बाद यह युवक पैसे लेकर फरार हो जाता था. फिर अपनी माशूका के साथ पैसे से जमकर ऐय्याशी करता था. मामले की शिकायत के बाद आरोपी की पतासाजी की जा रही थी. आज इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी का नाम गोपाल यादव है. 20 वर्षीय यह ठग युवक रामपुर चौकी अंतर्गत पोड़ी बहार का बताया जा रहा है. युवक के द्वारा रामपुर चौकी क्षेत्र में सीएसईबी जूनियर क्लब निवासी दीपक साहू से फर्जी टेंट वाला बनकर पैसा वसूली की गई थी. आरोपी ने 16 हजार ठग लिए थे. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपनी माशूका पर पैसे खर्च करने जमकर वसूली की है. इनके द्वारा ठगी के कई वारदातों को अंजाम दिया गया है.

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में युवक ने जो बात बताई है वह चौंका देने वाला है. युवक नशे का आदी है. अपनी माशूका पर पैसा लुटाने वह ठगी करता है. होटलों में अपनी माशूका के साथ रुकना. ऐय्याशी करना अब उनका नशा बन चुका है. माशूका पर खर्च करने जब पैसे कम पड़ने लगा तब से उसने ठगी का रास्ता चुन लिया है. रामपुर चौकी प्रभारी मेलाराम कठौतिया ने बताया कि फ़िलहाल मामले की विस्तृत तस्दीक की जा रही है.