रायपुर। खाने की तलाश में 2 दिन पहले शनिवार को 17-18 हाथियों का दल राजधानी रायपुर से मात्र 35 किलोमीटर दूर आरंग से लगे रिहायशी इलाकों में पहुंच गया था. यहां सिवनी के पास जो नाला है, उसके पास हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया. नाले के पास हथिनी की गर्भनाल यानि अम्बिलिकल कॉर्ड भी पाई गई है.

आर्कियोलॉजिस्ट और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जे आर भगत ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के बाद हथिनी और बच्चा कुछ वक्त के लिए अपने दल से बिछड़ गए थे. इस दौरान की तस्वीरें भी उन्होंने लीं. हालांकि अब दोनों फिर से दल में मिल गए हैं. यहां से अब हाथियों का दल अमेठी गया, फिर कल रात साढ़े 9 बजे के करीब खम्हरिया रोड से आगे निकलकर सिरपुर की ओर चले गए हैं. हाथियों का दल जिस रास्ते से आया था, उसी रास्ते से वापस हो गया है. समोदा डैम होते हुए वे वापस चले गए.

जे आर भगत ने ये भी कहा कि जिस वक्त हथिनी और उसका बच्चा दल से बिछड़ गए थे, उस वक्त हथिनी काफी आक्रामक हो गई थी. चूंकि उसे अपने बच्चे की चिंता थी.

वन्यजीव प्रेमी ने दी चेतावनी

वहीं वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जो हाथियों के पास जाकर उनकी तस्वीरें खींच रहे हैं या फिर वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाथियों के पास जाना खुदकुशी करने के बराबर है. उन्होंने कहा कि हाथी इंसानों से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि अगर हाथियों के पास जाकर गांववाले घायल हो जाते हैं, तो फिर वन विभाग या प्रशासन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. नितिन सिंधवी ने कहा कि हाथी अपने परिवार में रहते हैं. हाथियों का दल विश्वभर में एलीफैंट फैमिली के नाम से जाना जाता है और वे अपने परिवार के सदस्यों के लिए बेहद प्रोटेक्टिव होते हैं. ऐसे में वे हमला कर सकते हैं, खासतौर पर तब जबकि उनके दल में बच्चे होते हैं.

नितिन सिंघवी ने बताया कि हाथी सफेद और काले रंग के अलावा ब्लू और yellow रंग या वैसे ही रंग देख पाते हैं. उन्होंने कहा कि हाथी कम रोशनी में भी देख पाते हैं. हाथी को किसी भी रंग को देखकर गुस्सा नहीं आता. उन्होंने बताया कि हाथी के बहुत दूर की दृष्टि अच्छी नहीं होती, पास से वो बहुत अच्छे से देख पाता है, इसीलिए जब इंसान अचानक उसके पास पहुंच जाते हैं, तो वो घबरा जाता है और आक्रमण कर देता है. उन्होंने कहा कि अपनी मां के साथ हाथी का बच्चा एक डेडलिएस्ट कॉम्बिनेशन होता है. मोबाइल की घंटी से हाथी विचलित हो सकते हैं.

अपने नवजात के साथ हथिनी का वीडियो

 

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KeIHBZbNSSI[/embedyt]