नासीर हकीम. महासमुंद. चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों लोगों से 900 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को बीते दिनों मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया है. महासमुंद पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है. महासमुंद जिले के 176 लोगों का 53 लाख रूपये आज तक बकाया है. महासमुंद पुलिस लेनदारों को पैसा वापस करने की बात कह रही है.
आपको बता दें कि तुमगांव थाना में प्रार्थी जगदीश साहू ने 18 दिसंबर 2015 को धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करवाया था. मामले पर महासमुंद पुलिस आरोपी की पतासाजी में लंबे समय से जुटी हुई थी. जिओ साईन माईन्स-2 मेटल्स लिमिटेड कंपनी के नाम पर लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी किया जाता था. आरोपी का नाम डॉ पृथीपाल सेठी है. जिसे एक गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर भी बताया जा रहा है.
ठगी के इस पूरे प्रकरण में इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. आरोपी ने दर्जनों राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. महासमुंद एसपी संतोष सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी उक्त आरोपी ने लाखों रूपये की ठगी की है. आरोपी गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर के पास उत्तर प्रदेश, असम, मुंबई सहित कई राज्यों में अकूत संपत्ति है. सूत्रों के मुताबिक ठगी के शिकार लोगों को उनका रकम वापस करने पुलिस न्यायालयीन प्रक्रिया के बाद संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी में जुट चुकी है.