Gold Price: नवरात्रि के बाद कीमती धातुओं में तेजी से उछाल आता दिख रहा है. हफ्ते के पहले सोमवार में सर्राफा और मल्टी-कमोडिटी मार्केट (MCX Gold Price) में तेजी देखने को मिल रहा है. जानकारों का कहना है कि सोने का रेट और ऊपर जा सकता है. सर्राफा बाजार में शुक्रवार शाम को सोना 50302 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 56338 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर बंद हुई थी.

वहीं सोमवार को सोना 259 रु की 50453 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी 1133 रुपये की र‍िकॉर्ड तेजी के साथ 57991 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.

इस साल फ‍रवरी में सोना 49,200 रु प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया था. लेक‍िन अब सोने में एक बार फ‍िर से तेजी देखने को म‍िल रही है. सात महीने पहले फ‍रवरी 2022 में सोना 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया था. प‍िछले द‍िनों भी पीली धातु इस स्‍तर पर ही पहुंच गई थी. लेक‍िन अब इसमें एक बार फ‍िर से तेजी देखने को म‍िल रही है. आने वाले त्‍योहारी सीजन धनतेरस और द‍िवाली पर सोने की ब‍िक्री बढ़ने पर इसकी कीमत में तेजी आने की पूरी संभावना है. प‍िछले द‍िनों डॉलर के मुकाबले सोने का र‍िकॉर्ड नीचे गिर गया था. लेकिन अब त्‍योहार में उछाल आने के बाद सोने भाव में तेजी देखी जा रही है. आने वाले त्‍योहार जैसे धनतेरस और द‍िवाली पर सोने की कीमत में तेजी आने की पूरी संभावना है.