गोंडा. भाजपा विधायक अजय सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक चौकी इंचार्ज को धमकीभरे लहजे में फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. जो अब सोशल मीडिया मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा विधायक चौकी इंचार्ज को चेतावनी देते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा, एक दलित पुलिसकर्मी को सुधरने के लिए बोल रहे हैं, धमकी भरे अंदाज़ में. कह रहे हैं- ‘हम बदलेंगे तो ठीक नहीं होगा’ भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का इससे बड़ा प्रमाण भला और क्या होगा?

इसे भी पढ़ें- अभी इन्हें दर्शकों ने नकारा, 27 में मतदाता अहंकार का भूत उतारेंगे… CM योगी की बायोपिक को लेकर अखिलेश यादव का करारा हमला

बता दें कि करनैलगंज में जीएसटी छूट को लेकर भाजपा विधायक अजय सिंह व्यापारियों को जानकारी देने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने चौकी इंचार्ज पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. जहां कुछ देर बाद चौकी इंचार्ज राजीव कनौजिया भी पहुंचे. इस दौरान विधायक ने चौकी इंचार्ज राजीव कनौजिया को धमकीभरे लहजे में चेतावनी दी.

इसे भी पढ़ें- अगर कानून इसे सजा नहीं देगा तो…सांसद चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी का हमला, PM मोदी और गृहमंत्री से पूछा सवाल

विधायक अजय सिंह ने कहा, सुधार करिए आपसे ज्यादा शिकायत किसी चौकी इंचार्ज की नहीं मिली है. मैंने इंस्पेक्टर को भी बता दिया है एसपी को भी बता दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर जो रंग और भाषा बदलते हैं, उसको चेंज करिए. हम बदलेंगे तो ठीक नहीं होगा.