दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जारी है। शनिवार को पहले चरण का मतदान हुआ है। वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान बाकी है। चुनावी पारा दिनों दिन पार्टी और प्रत्याशियों पर चढ़ता जा रहा है। ख़बर डिंडोरी जिला के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (Gondwana Gantantra Party) से आई है। पार्टी के जिला अध्यक्ष लोक सिंह धुर्वे ने राजाबलि मरावी को लेकर ओपन लेटर जारी किया है। लोक सिंह धुर्वे ने लेटर जारी करते हुए कहा कि राजाबलि का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कोई संबंध नहीं है। वो पार्टी का नाम लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। बता दें कि राजाबलि जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

BIG Crime News: 10 हजार रुपए इनामी बदमाश रामजी यादव गिरफ्तार, मत पेटी लूटने के मामले में हुई गिरफ्तारी, कट्टा और मतपत्र सील बरामद

26 जून की सुबह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की डिंडोरी जिला इकाई अध्यक्ष लोक सिंह धुर्वे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डिंडोरी जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक-3 में फैली हुई अफवाहों पर विराम लगाते हुए पार्टी का पक्ष रख स्पष्ट किया। धुर्वे ने कहा कि क्षेत्र क्रमांक- 3 से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की समर्थित उम्मीदवार सिया पट्टा हैं। वे ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से अधिकृत और नामांकित की गई हैं।

MP में 40 लाख की 70 किलो चांदी चोरीः चोरों ने दुकान में लगे 4 शटर और 8 ताले तोड़कर वारदात को दिया अंजाम, कंटेनर लेकर आये थे आरोपी

कुछ अफवाह है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व सदस्य राजा बलि मरावी जो निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वह अपने आप को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का वास्तविक उम्मीदवार बता कर गोंडवाना के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में भ्रमित करने में लगे हुए हैं। वास्तव में वह निर्दलीय उम्मीदवार हैं। उन्हें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का समर्थन हासिल नहीं है। विज्ञप्ति के माध्यम से लोक सिंह ने उस क्षेत्र के सभी गोंडवाना समर्थकों को कार्यकर्ताओं को और मतदाताओं को यह स्पष्ट किया है की लगभग 10 साल पूर्व से ही राजा बलि मरावी ने पार्टी से हर तरह का संबंध तोड़ लिया था। वे स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रहे हैं।

दोस्त की पत्नी के गालों को सहलाया, पति ने मना किया तो चाकू से गले पर किया हमला, ताला मारकर आंख भी फोड़ी

विरोधी जनसमर्थन से डरे हुए हैंः राजाबलि

वहीं इस पूरे मामले में लालटेन छाप से जिला पंचायत डिंडोरी के क्षेत्र क्रमांक- 3 से सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे राजाबलि मरावी ने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। जिससे मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके। मेरे द्वारा क्षेत्र की 43 पंचायतों में लगातार पूर्व से ही बैठक सहित समस्याओं को उठाता आया हूं। इससे राजाबलि को जनता का जनाधार मिल रहा है। इसी से बौखलाए विरोधियों द्वारा यह साजिश रची जा रही है। लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

Big Breaking: जीत की खुशी मातम में बदली, नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, 371 मतों से हुई थी विजयी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus