दिल्ली। देश की जानी मानी बिस्किट कंपनी पारले जी ने एक अनूठा फैसला लिया है। जिससे कंपनी चर्चा में आ गई है।
दरअसल, देश में कई न्यूज चैनल्स और मीडिया समूह नफरत और वैमनस्य बढ़ाने वाली खबरें और कार्यक्रम प्रसारित कर देश की आंतरिक शांति और सदभावना के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। अब ऐसे नफरती चैनलों के खिलाफ बिस्किट कंपनी पारले जी ने कड़ा कदम उठाया है। पारले के उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने फैसला लिया है कि वह पारले जी बिस्किट का उन टीवी चैनल्स पर विज्ञापन नहीं करेगी जो नफरत फैलाते हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कृष्णराव बुद्ध ने कहा कि कंपनी समाज में जहर घोलने वाले कंटेट को प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों पर विज्ञापन नहीं देगी। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी संभावनाएं तलाश रहे हैं, जिसमें अन्य विज्ञापनकर्ता एक साथ आएं और समाचार चैनलों पर विज्ञापन देने के अपने खर्च पर संयम रखें ताकि सभी समाचार चैनलों को यह स्पष्ट संकेत मिले कि उन्हें अपने कंटेट में बदलाव लाना होगा।’