दिल्ली. देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार अपराध हो रहे हैं. इसको लेकर न सिर्फ लोगों में गुस्सा है बल्कि कई राज्यों की सरकारें इसको रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही हैं. अब दिल्ली सरकार ने नई पहल की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि अब दिल्ली सरकार के स्कूलों और कॉलेजों में लड़कों को लड़कियों का सम्मान करने की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही उनको महिलाओं का सम्मान करने के बारे में ट्रेंड किया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. कक्षा छह से बच्चों के लिए ये नियम लागू होगा. इसके मुताबिक लड़कों को शपथ लेनी होगी कि वे किसी भी लड़की के साथ दुर्व्यवहार नहीं करेंगे.