रायपुर. जशपुर में कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने अनोखी पहल की है. उन्होंने मतदान केंद्र में मतदान करने वाली महिलाओं के बच्चों को खिलाने के लिए खेल केंद्र बनवाया है.

अक्सर ये देखा जाता है कि महिलाएं अपने घर से घर में छोटे बच्चों के होने के कारण मतदान करने नहीं आ पाती और यदि आ भी जाती है तो उन्हें अपने बच्चे को पोलिंग बूथ के अंदर तक ले जाना पड़ता है. जिससे कई बार मतदान कर्मियों के साथ-साथ अन्य वोटरों को भी परेशानी होती है.

लेकिन इन्हीं समस्याओं को देखते हुए जशपुर कलेक्टर ने ये अच्छी पहल की है. इस खेल केंद्र में बच्चों के खेलने के लिए खिलौनों के साथ-साथ पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए किताबें भी रखी है. मतदान केंद्र में खेल केंद्र बनाने का प्रदेश का यह पहला उदाहरण है जो सामने आया है. जो मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है.