रायपुर। कोरोना त्रासदी से बाहर निकलने के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर आई है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकानॉमी (CMIE) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में महज 0.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर रही.

देश में मासिक बेरोजगारी डेटा का आंकनल करने वाली गैर-सरकारी निजी संस्था CMIE ने अगस्त महीने का आंकड़ा जारी किया है. इसके अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगस्त में बेरोजगारी दर महज 0.4 प्रतिशत रही, जबकि इस अवधि में देश में बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत की रही. इसके पहले मार्च-अप्रैल के महीने में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत थी. इस तरह से बेरोजगारी की दर में लगातार कमी देखने को मिल रही है.

CMIE के आंकड़े कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि एक तरफ जहां हरियाणा जैसे औद्योगिकी राज्यों में 37.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर है, वहीं दूसरी ओर झारखंड जैसे छत्तीसगढ़ की तरह कृषि प्रधान राज्य में 17.3 प्रतिशत बेरोजगारी दर है. इसके अलावा आंकड़े में गौर करने वाली बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ के बाद दूसरे सबसे कम बेरोजगारी वाला प्रदेश मेघालय है, जहां की बेरोजगारी दर 2.0 प्रतिशत है. इस तरह से छत्तीसगढ़ और मेघालय के बीच 1.6 प्रतिशत का बड़ा अंतर है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…