अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक बनने वालों के लिए अच्छी खबर है। सीएम राइज स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने आदेश जारी किये है।

आदेश के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसी कड़ी में सीएम राइज स्कूलों में भी खाली पदों पर नियुक्तियां होगी। इसका आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किये है।

Read More: राष्ट्रपति चुनाव: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा पहुंचे भोपाल, कमलनाथ समेत कई नेताओं ने किया स्वागत, कल बैठक में खुद के पक्ष में मांगेगे वोट

Read More: एमपी निकाय चुनावः जनपद सदस्यों के परिणाम की घोषणा आज, मतगणना में कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका, कमलनाथ ने किया ट्वीट

फ्री एडमिशन के लिए लाटरी आज
आरटीई (राइट टू एजुकेशन RTE) के तहत सत्र 2022-23 में प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आज लॉटरी निकाली जाएगी। राज्य शिक्षा केन्द्र में दोपहर 2.30 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी प्रकरण का सोशल मीडिया पर लाइव टेलिकास्ट होगा। प्रदेश के करीब दो लाख अभिभावकों ने बच्चों के एडमिशन लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। स्कूल अलॉटमेंट के बाद अभिभावकों को एसएमएस (SMS) से मैसेज भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार 23 जुलाई से एडमिशन शुरू होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus