मुंबई. रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स के लिए राहत की खबर है. कंपनी 98 रुपये और 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान वापस ले आई है. यह कदम एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया द्वारा दूसरे नेटवर्क्स पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग आगे भी जारी रखे जाने और 1GB/दिन डाटा वाले प्लान वापस लाए जाने के बाद सामने आया है. इससे पहले 6 दिसंबर को बढ़ी हुई कीमत के साथ जारी हुए जियो प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट में ये दोनों प्लान्स शामिल नहीं थे.

टैरिफ रिवाइज होने के बाद जियो के 1 GB/प्रतिदिन डाटा वाले प्लान खत्म हो गए थे. लेकिन अब यूजर्स की जरूरत को समझते हुए  1 GB/प्रतिदिन का डाटा उपलब्ध कराने वाले 149 रुपये वाले प्लान को फिर से उपलब्ध करा दिया है. इसमें 24 दिन की वैलिडिटी पर कुल 24 GB डाटा, रोज 100 फ्री SMS, जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर फ्री में कॉल करने के लिए 300 FUP मिनट मिलते हैं. इसके अलावा जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

OMG! भाजपा नेता ने फोन में क्या कर दी डिमांड…

Birthday स्पेशल: पति से अलग होते ही खुल गई इस एक्ट्रेस की किस्मत…

98 रुपये वाले प्लान के फायदे

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. प्लान में कुल 2 GB डाटा ऑफर किया जा रहा है. प्लान में जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री है. जियो नेटवर्क के बाहर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर से रिचार्ज कराना होगा, जिसकी शुरुआत 10 रुपये से होती है. 10 रुपये वाले वाउचर में 124 IUC मिनट मिलते हैं. इसके अलावा 98 रुपये वाले प्लान में कुल 300 SMS और जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio यूजर्स के लिए अभी भी है 6 पैसे/मिनट वाली शर्त

बता दें कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो तीनों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं. एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3 दिसंबर से नए प्लान लागू किए थे और जियो के नक्शे कदम पर चलते हुए अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल के मामले में फ्री कॉल करने के लिए तय मिनट की सीमा लागू की थी. यानी उन तय मिनट के खत्म होने के बाद यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 6 पैसे/प्रति मिनट का चार्ज देना होता. यह लिमिट 28 दिन की वैधता वाले प्लान में 1000 मिनट, 84 दिन की वैधता वाले प्लान में 3000 मिनट और साल भर की वैधता वाले प्लान में 12 हजार मिनट तय की गई थी.

लेकिन अब एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने ये लिमिट खत्म कर पहले की तरह ही अन्य नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग जारी रखी है. हालांकि जियो यूजर्स के लिए ये लिमिट अभी भी लागू है.

वोडा आइडिया और एयरटेल ने एड किए हैं ये नए प्लान

वोडाफोन आइडिया ने नया 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बढ़ी हुई कीमत वाले प्लान्स की लिस्ट में जोड़ा है, जिसके तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/नेशनल कॉल्स, 1GB/दिन डाटा, 100 SMS रोज मिल रहे हैं. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.