Employment News: राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के 900 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाएंगे। सीएम अशोक गहलोत ने उप केंद्र खोले जाने और संचालन के लिए नवीन पद सृजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि इससे प्रत्येक उप केंद्र में एक पशुधन सहायक और एक जलधारी का नवीन पद इस तरह से कुल 1800 नए पदों का सृजन होगा।
बता दें इन स्वास्थ्य केंद्रों में पशुपालकों को पशुओं से संबंधित बीमारियों की जांच तथा उपचार की बेहतर सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में नवगठित 1200 ग्राम पंचायतों और 1439 ग्राम पंचायतों में उप केन्द्र खोले जाने के लिए घोषणा की गई है। इस घोषणा की क्रियान्विति में अब वर्ष 2023-24 में 900, वर्ष 2024-25 में 900 और वर्ष 2025-26 में 839 पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाने हैं।
इसके अलावा उदयपुर एवं राजसमंद के नाथद्वारा में केटल फीड प्लांट की स्थापना की जाएगी। इससे अधिक मात्रा में पशु आहार का उत्पादन हो सकेगा और पशुओं के लिए गुणवत्तापूर्ण आहार आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा